फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में सर्व धर्म एकता की मिसाल हमेशा देखने को मिलती है. इसी मिसाल को शुक्रवार को सिद्ध करते हुए मुस्लिम बस्ती बारीनगर के मुखिया छोटा टुडू को सम्मानित किया गया. स्थानीय लोगों के अनुसार उत्तरी घोड़ाबांधा पंचायत बारीनगर एक मुस्लिम बस्ती है और हमलोग के बस्ती में एक आदिवासी परिवार रहता है.
यह भी पढ़े : Patamda : वन महोत्सव पर विधायक मंगल कालिंदी ने माकुला में किया पौधरोपण
जिसको हमलोग बस्तीवासी हर पंचायत चुनाव में मुखिया के रूप में जीताते हैं, जिनका नाम छोटा टुडू है और वर्तमान में यह अभी भी हमलोग के मुखिया हैं. शुक्रवार को आदिवासी दिवस के मौके पर हमलोगों ने इन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी.