Jamshedpur.
बागबेड़ा कॉलोनी शहीद मैदान स्थित सूर्य मंदिर के नजदीक मुख्य सड़क पर विगत कई दिनों से नाली का पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बह रहा था. जिसके कारण नाली का पानी सूर्य मंदिर के समीप चले जा रहा था. इससे महिलाओं को पूजा करने एवं स्थानीय लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. स्थानीय लोगों के आग्रह पर बागबेड़ा कॉलोनी के पंचायत सचिव बबलू नामता एवं पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि राजकुमार सिंह की मौजूदगी में स्थानीय लोगों के सहयोग से तीन मजदूरों के द्वारा नाली का कचरा साफ करवाया गया। जिसके कारण पानी का बहना बंद हो गया है. इससे स्थानीय लोगों में हर्ष व्याप्त है.
Jamshedpur: बागबेड़ा कॉलोनी में नाली की सफाई होने से लोगों को हुई राहत
Related Posts
© 2024 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.