फतेह लाइव, रिपोर्टर.

सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत टोल ब्रिज के समीप सोमवार रात विसर्जन जुलूस से वापस लौट रहे लोगों और किन्नरों के बीच झड़प हो गई। मामला मारपीट तक पहुंच गया। दोनों ओर से लाठी-डंडा चलने लगे। इस घटना में तपन मंडल और आनंद सिंह घायल हो गए। वहीं इस घटना में एक किन्नर को भी चोट पहुंची है। घटना के बाद घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया। इधर, देर रात किन्नर आदित्यपुर थाना पहुंचे और कार्रवाई करने की मांग करते हुए हंगामा करने लगे।

यह भी पढ़े : Jamshedpur Ssp Action : टेल्को थाना में भाजपाइयों से हुए दुर्व्यवहार मामले में दो एएसआई और एक आरक्षी लाइन हाजिर, स्पष्टीकरण भी मांगा

हालांकि आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार ने किन्नरों को समझाकर भेजा और मामले की लिखित शिकायत करने पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि सोमवार रात गणेश पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन कर लौट करे कुछ युवकों ने रास्ते में किन्नरों को नाचने के लिए कहा। इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई। मामला तूल पकड़ते ही मारपीट में तब्दीली होने लगी। किन्नर द्वारा दो युवकों पर लाठी डंडे बरसाने के साथ-साथ युवकों को आधे घंटे तक बंधक भी बनाए रखा। हालांकि इस मारपीट की घटना में कुछ युवक नशे की हालत में भी मिले।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version