फतेह लाइव रिपोर्टर
बिहार में मंगलवार की सुबह भूकंप के जोरदार झटके लगे. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.01 की बतायी जा रही है. राजधानी पटना में सुबह करीब 6:32 बजे से झटके लगने शुरू हुए. पहले हल्के झटके लगे. इसके बाद तेजी से धरती हिली. सुबह में नींद में सोए लोग भूकंप के झटकों की वजह से जग गए. सोसायटी में हड़कंप मच गया. लोग घरों से बाहर निकल कर खुले में पहुंच गए. भूकंप के झटके पटना, गोपालगंज, भागलपुर और आसपास के इलाकों में महसूस किए गए.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : HMPV वायरस को लेकर झारखंड ने भी जारी किया गाइडलाइन
लोग जब गहरी नींद में सो रहे थे, तभी अचानक धरती हिलने लगी. इससे लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए. भूकंप का केंद्र नेपाल में गोकर्णेश्वर से 3 किलोमीटर था. भूकंप नेटवर्क ऐप के उपयोगकर्ताओं द्वारा भूकंप की सूचना दी गई. गोकर्णेशवर में धरती से 10 किलोमीटर की गहराई में भूकंप का केंद्र था. भूकंप की तीव्रता 7.01 मैग्नीट्यूड बताई जा रही है. प्रारंभिक जानकारी नेपाल के लोबुचे से 84 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में 7.01 तीव्रता का भूकंप आया, जिसकी गहराई 10 किलोमीटर थी. इसका असर पूरे उत्तर बिहार और पटना तक दिखा.