• गौशाला प्रभावितों ने पुनर्वास की मांग को लेकर दिया आवेदन, त्रिपक्षीय वार्ता का भरोसा

फतेह लाइव, रिपोर्टर

सिंदरी के गौशाला में फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की जमीन पर बसे लोगों ने आज उपायुक्त धनबाद से मिलने का प्रयास किया, हालांकि उनकी अनुपस्थिति में अपर समाहर्ता विनोद कुमार से वार्ता हुई. इस दौरान प्रभावित लोगों ने पुनर्वास हेतु एक मांग पत्र सौंपा, जिसमें निवेदन किया गया कि जब तक पुनर्वास नहीं हो जाता, तब तक उन्हें अपने घरों को खाली करने का आदेश न दिया जाए.

इसे भी पढ़ें : Giridih : द्वितीय एशियाई योगासन खेल प्रतियोगिता में मलय कुमार डे ने निभाई निर्णायक की अहम भूमिका

सिंदरी के प्रभावितों को पुनर्वास के लिए समाधान का आश्वासन

अपर समाहर्ता विनोद कुमार ने इस मुद्दे पर त्रिपक्षीय वार्ता करने का भरोसा दिया और समाधान के लिए प्रयास करने की बात कही. वार्ता में माकपा नेता विकास कुमार ठाकुर, अनिल कुमार शर्मा, गौरी देवी और अन्य स्थानीय लोग शामिल हुए.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version