मंडल सभागार में ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ के साथ हुई बैठक में कर्मचारी हित में हुए विचार
चक्रधरपुर।
रेलवे मंडल के कर्मचारियों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा. उक्त बातें चक्रधरपुर के मंडल रेल प्रबंधक अरुण जे राठौड़ ने कही. ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ दक्षिण पूर्व रेलवे के मंडल स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए मंडल रेल प्रबंधक राठौर ने कहा कि प्रत्येक बड़े रेलवे स्टेशनों पर बाहर से जा कर कार्य करने वाले कर्मचारियों के विश्राम के लिए 6 बेड वाला विश्राम गृह बनाया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ, दक्षिण पूर्व रेलवे, चक्रधरपुर मंडल के सदस्यों के साथ मंडल रेल प्रबंधक मीटिंग सभागार में मंडल रेल प्रबंधक की अध्यक्षता में बुधवार को एक बैठक आयोजित की गई.
चक्रधरपुर रेलवे मंडल के कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए बुलाई गई इस बैठक में प्रत्येक रेलवे आवासों पर पेयजल की सप्लाई के लिए ओवरहेड टैंक लगाने के कार्य को गति प्रदान करने, रेलवे आवासों एवं कार्यालयों में जहां अर्थिंग की व्यवस्था नहीं है , वहां अविलंब अर्थिंग की व्यवस्था करने, शाखा लाइन के स्टेशनों में कर्मचारियों के लिए रेलवे आवास का निर्माण करने, भविष्य में पुराने जज्जर रेलवे क्वार्टरों को तोड़कर उसके स्थान पर सुविधा युक्त मल्टीकंपलेक्स रेलवे आवास का निर्माण करने, चक्रधरपुर रेलवे मंडल के कर्मचारियों के लंबित टीए, ओटी, सिटीजी एवम एचआरए के भुगतान के लिए फंड की व्यवस्था करने, कुछ बचे हुए कर्मचारियों के एमएससीपी का भुगतान सुनिश्चित करवाने, चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में सिटी स्कैन एवं एमआरआई की मशीन लगवाने, अवकाश प्राप्त रेल कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को भी अबाधित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया गया.
उक्त बैठक में उपस्थित ओबीसी संगठन के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए मंडल रेल प्रबंधक राठौड़ ने कहा कि रेल कर्मचारियों एवं उनके रेलवे कालोनियों की समस्याओं का त्वरित निष्पादन करने के लिए कॉलोनी केयर कमेटी में सामान्य रेल कर्मचारियों को भी शामिल किया जाएगा, ताकि वास्तविक वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त की जा सके. रेलवे कर्मचारियों एवं उनके कॉलोनियों की समस्याओं का समय पर समाधान करवाने के लिए कॉलोनी केयर की मीटिंग में रेल कर्मचारियों को भी शामिल करने का निर्णय मंडल रेल प्रबंधक ने लिया.
ओबीसी के रिक्त पद भरे जायेंगे, ये हुए बैठक में उपस्थित
चक्रधरपुर रेलवे मंडल के खाली ओबीसी कर्मचारियों के पदों को भरने की मांग पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी ने कहा कि पिछले दिनों बहुत तेजी से ओबीसी रेलवे कर्मचारियों के पदों को भरने का काम किया गया है और भविष्य में भी इसका ख्याल रखा जाएगा. उक्त बैठक में ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ चक्रधरपुर रेलवे मंडल के प्रतिनिधियों का नेतृत्व ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ दक्षिण रेलवे के महासचिव कृष्ण मोहन प्रसाद ने किया. इनके अलावा उक्त बैठक में मंडल अध्यक्ष सरोज कुमार, चक्रधरपुर शाखा अध्यक्ष राजेश कुमार महतो, शाखा सचिव बानेश्वर महतो, टाटा शाखा के सचिव मुद्रिका प्रसाद, अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा, चक्रधरपुर मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुमार ठाकुर, सहायक सचिव अर्जुन कुमार साहू, बंडामुंडा शाखा के सचिव हीरालाल प्रमाणिक, सीनी शाखा सचिव गणेश चंद्र महतो, संयुक्त सचिव नारायण महतो, पंकज शर्मा ने भाग लिया. उक्त बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक विनायक हुजूर, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सुब्रत कुमार मिश्रा, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (सामान्य), वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (परिचालन) , वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता कर्षण वितरण, वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल अभियंता (पश्चिम), मंडल वाणिज्य प्रबंधक, सहायक कार्मिक अधिकारी, सहायक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक टाटानगर ने भाग लिया.
मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार अभियंता, सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी एवं सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी भी उपस्थित थे.