फतेह लाइव रिपोर्टर
मंगलवार 6 जनवरी को गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली कि न’क्सल मामलों में वांछित तालो मरांडी अपने रिश्तेदार के घर जाने वाला है. अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान), अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खोरीमहुआ, भेलवाघाटी थाना प्रभारी, SSB 35-B और सशस्त्र बल की टीम गठित कर कार्रवाई की गई. इस कारवाई के दौरान पुलिस द्वारा जब चोलखो नदी के पास संदिग्ध व्यक्ति को रोका. उससे पूछताछ में उसने अपना नाम तालो मरांडी बताया. तलाशी के बाद उसे गि’रफ्तार कर लिया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : रंभा शैक्षणिक संस्थान समूह ने ग्रामीणों के बीच किया कंबल वितरण
इस बाबत पुलिस अधीक्षक डॉ बिमल कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि गिरफ्तार किया गया व्यक्ति का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है जिनमें 2020 में वि’स्फोटक सामग्री रखने (भेलवाघाटी थाना कांड- 07/20) , ठेकेदार से लेवी मांगने और मारपीट (भेलवाघाटी थाना कांड- 14/20) , न’क्सली घटनाओं में संलिप्तता (चकाई थाना कांड- 91/18 और 11/19) शामिल है. इस छापामारी दल में अपर पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, थाना प्रभारी व अन्य पुलिसकर्मी तथा एसएसबी 35वीं बटालियन के जवान शामिल थे.