फतेह लाइव, रिपोर्टर

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने तेनुघाट में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान 24 मार्च को कोदवाडीह से चोरी हुई पिकअप बोलोरो और अन्य वाहनों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक बोकारो के आदेश पर एसआईटी का गठन किया गया, जिसकी विशेष टीम ने चोरी की गई पिकअप के साथ अन्य वाहन भी बरामद किए. इसके साथ ही चार अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके बयान के आधार पर पुलिस अन्य स्थानों पर छापेमारी कर रही है.

इसे भी पढ़ें Ghatsila : श्री विश्वनाथ मंदिर के प्रथम वार्षिक उत्सव पर भव्य धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन

एसआईटी की छापेमारी से चोरी के वाहन और अपराधियों की गिरफ्तारी में मिली सफलता

गिरफ्तार किए गए आरोपी रॉकी रंजन कुमार, निरंजन कुमार, दीपक कुमार उर्फ अन्नू और राहुल कुमार से पूछताछ के बाद पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया. एसआईटी ने इस गिरोह से चोरी गए वाहनों के अलावा एक मोटरसाइकिल और दो मोबाइल भी बरामद किए. छापेमारी दल में नावाडीह थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी, बिपिन कुमार महतो और शमीम अंसारी समेत अन्य सहस्त्र बल शामिल थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version