फतेह लाइव, रिपोर्टर










सोनारी थाना क्षेत्र के सिद्धू-कानू बस्ती स्थित काली मंदिर के पास दोमुहानी नदी में 59 वर्षीय बलवीर सिंह की डूबने से मौत हो गई. मृतक बलवीर सिंह बस्ती का ही निवासी था और नशे का आदी था. मंगलवार शाम को वह नहाने के लिए नदी में गया था, लेकिन नशे में होने के कारण वह पानी में डूब गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उसे बाहर निकाला, फिर उसे टीएमएच अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बलवीर सिंह का एक बेटा है. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कर परिवार के हवाले कर दिया. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एल.बी.एस.एम. कॉलेज के बाहा मिलन समारोह में झलकी संथाली संस्कृति