- हर चेकिंग प्वाइंट पर तैनात होंगे पांच कार्यकर्ता, ट्रैफिक जांच की खुद करेंगे निगरानी
- कदमा क्षेत्र की समस्याओं पर विधायक ने कसी कमर, अवैध गतिविधियों पर जल्द कार्रवाई का निर्देश
फतेह लाइव, रिपोर्टर
कदमा क्षेत्र में ट्रैफिक जांच के नाम पर हो रही अव्यवस्थाओं और पुलिसिया दबाव के खिलाफ शुक्रवार को जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक बिष्टुपुर स्थित विधायक के आवासीय कार्यालय में आयोजित की गई, जिसमें कदमा मंडल के कई सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद रहे. बैठक में कार्यकर्ताओं ने विधायक को बताया कि ट्रैफिक पुलिस लोगों को अनावश्यक रूप से रोककर न सिर्फ परेशान कर रही है, बल्कि अवैध वसूली भी की जा रही है. इस पर विधायक सरयू राय ने कहा कि अब चुप नहीं बैठा जाएगा. प्रत्येक चेकिंग प्वाइंट पर 4-5 कार्यकर्ता तैनात किए जाएंगे जो ट्रैफिक जांच की जांच करेंगे. उन्होंने कहा कि रांची की तर्ज पर सीसीटीवी आधारित निगरानी व्यवस्था लागू होनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : आनन्द बिहारी दुबे ने संगठन में कड़ाई दिखाई, कांग्रेस की बैठक में नई दिशा की घोषणा
ट्रैफिक जांच के नाम पर दहशत, अब हर चौक पर दिखेगा जनता का पहरा
बैठक में सरयू राय ने स्पष्ट कहा कि यदि 15 अप्रैल तक ट्रैफिक पुलिस की कार्यशैली में सुधार नहीं आया तो हर चौक पर प्रतिनिधि रहेंगे और वसूली पर नजर रखेंगे. उन्होंने कहा कि यदि चालान काटना है तो डिजिटल माध्यम से कार्रवाई की जाए और नोटिस वाहन चालक के पते पर भेजा जाए. बैठक में बताया गया कि कदमा-सोनारी लिंक रोड पर तीन जगह ट्रैफिक जांच प्वाइंट बना दिए गए हैं और रामनवमी या स्कूल समय में दबाव और बढ़ा दिया जाता है. कुछ क्षेत्रों में समय विशेष पर जांच बंद रहती है, जिससे पक्षपात की बू आती है. इसके अलावा, कदमा क्षेत्र में मटका और जुए जैसे अवैध कार्यों पर भी चर्चा हुई. विधायक ने इस पर संज्ञान लेते हुए कदमा थाना प्रभारी को फोन पर 24 घंटे के भीतर सभी अवैध गतिविधियों को बंद कराने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें : Giridih : गांडेय में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह मवेशियों की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश
पुलिसिया दबाव और ट्रैफिक की मनमानी के खिलाफ एकजुट होंगे कार्यकर्ता
बैठक में जनसुविधा से जुड़े कई मुद्दों पर भी विस्तृत चर्चा की गई. टाटा वर्कर्स यूनियन हाई स्कूल के पास अवैध दुकानों को हटाने, मैरिन ड्राइव के कौशल विकास केंद्र में हो रही अवैध गतिविधियों को रोकने और सामुदायिक भवनों की देखरेख जैसे मुद्दे प्रमुख रहे. विधायक ने कहा कि कौशल विकास केंद्र को दोबारा सशक्त तरीके से प्रारंभ किया जाएगा. इसके साथ ही कदमा क्षेत्र को विभिन्न जोनों में बांट कर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, जिससे जनसमस्याओं का त्वरित समाधान हो सके. कदमा के शास्त्रीनगर की अधूरी सड़क को जल्द पूरा करवाने और पूरे क्षेत्र में फॉगिंग कराने का निर्णय भी बैठक में लिया गया.