फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































जमशेदपुर के बिष्टुपुर गोलचक्कर के पास बुधवार रात सड़क पर एक कार को बेतरतीब तरीके से खड़ा कर दिए जाने से यातायात प्रभावित हो गया. इसके कारण दो-तीन वाहन भी आपस में टकरा गए, जिससे सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और लोगों में गुस्सा दिखाई दिया.
कुछ राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची बिष्टुपुर ट्रैफिक थाना की पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गाड़ी का चालान काटा और क्रेन के जरिए उसे थाने ले गई. गाड़ी पर “प्रिंसिपल, एम जी एम मेडिकल कॉलेज” का बोर्ड लगा हुआ था, जिससे इस घटना ने और भी सुर्खियाँ बटोरीं.
पुलिस ने कहा कि इस मामले में संबंधित व्यक्ति पर उचित कार्रवाई की जाएगी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लगभग डेढ़ घंटे तक सड़क के बीच कार खड़ी रही. इस कार के कारण यातायात प्रभावित हो रहा था, जिसके चलते कई वाहन एक-दूसरे से टकरा गए.जब कोई मदद नहीं मिली, तो वाहन चालक खुद ही घटनास्थल से चले गए.