फ़तेह लाइव,रिपोर्ट
सरायकेला मंडल कारा में गुरुवार देर रात सरायकेला एसपी के निर्देश पर गठित छापामारी टीम की ओर से औचक जांच की गई. रात तकरीबन 11.30 बजे जांच टीम ने जेल में प्रवेश किया. हालांकि टीम ने जेल में कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं किया. सभी गतिविधियां सामान्य रही. जांच टीम में सरायकेला एसडीपीओ समीर कुमार सेवइयां, चांडिल एसडीपीओ अरविंद कुमार बिन्हा, मुख्यालय डीएसपी प्रदीप उरांव समेत भारी संख्या में पुलिस बल शामिल थी.
सामान्य रही गतिविधियां
इधर औचक छापामारी समाप्त होने के बाद वरीय पुलिस अधिकारियों की ओर से बताया गया है कि रूटिंग प्रक्रिया के तहत जेल में औचक जांच की गई थी. औचक जांच टीम ने जेल में सभी कार्य एवं गतिविधियों को सामान्य पाया गया.