फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर की उलीडीह पुलिस ने गुरुवार देर रात रिपिट कॉलोनी में छापेमारी कर एक कुख्यात बदमाश को तीन देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी राहुल उर्फ रुपेश दुबे को एनएच-33 स्थित रिपिट कॉलोनी की एक बिल्डिंग से दबोचा.

यह भी पढ़े : New Pope : हो गया नए पोप का ऐलान, जानिए कौन बने सबसे बड़े ईसाई धर्मगुरु

राहुल उलीडीह थाना क्षेत्र के शंकोसाई रोड नंबर चार का निवासी है. छापेमारी के दौरान पुलिस के हाथ पीले रंग के प्लास्टिक के बोरे में रखा हथियारों का जखीरा भी लगा है. सूत्रों के अनुसार, पुलिस को मौके से कुछ अन्य आपत्तिजनक सामान भी मिले हैं, जिसकी जांच जारी है.
पुलिस टीम जब छापेमारी करने पहुंची, तो आरोपी राहुल भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर उसे मौके पर ही पकड़ लिया.

फिलहाल पुलिस उससे सख्ती से पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि हथियारों की यह खेप वह कहां से और किस उद्देश्य से लाया था. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में और भी लोगों की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता है. जल्द ही इस गिरोह का पूरा नेटवर्क उजागर किया जाएगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version