फतेह लाइव, रिपोर्टर

बोड़ाम थाना क्षेत्र के डिमना लेक से सटे गेरूआ टोला चिरुगोड़ा से बोड़ाम पुलिस ने एक 55 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया है. बताते चलें कि पिछले करीब 6 माह से उनकी मानसिक स्थिति खराब थी और बुधवार की शाम 8 बजे से ही घर से लापता थे. गुरुवार को सुबह करीब 9 बजे बोड़ाम थाना के अवर निरीक्षक विनोद मुर्मू ने एक सिंदुआर पेड़ पर रस्सी के सहारे फांसी पर लटका हुआ अवस्था में शव को बरामद किया. इसके बाद शव का पंचनामा करने के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें :  Jamshedpur : बर्मामाइंस में स्क्रैप चोरी का मामला, लाखों रुपये की चोरी से इलाके में सनसनी

इस संबंध में मृतक की बेटी मिर्जाडीह निवासी सुनीता किस्कू ने बताया कि उसके पिता हाड़ीराम मुर्मू इस वर्ष सरस्वती पूजा के दिन अलाव जलाकर तापने के क्रम में आंशिक रूप से जल गए थे. उसके बाद से ही वे मानसिक रूप से बीमार रहने लगे थे. उसकी मां का देहांत करीब दो साल पूर्व हो चुका है. पिता हाड़ीराम अपने तीन बेटा सोम, राम व लक्ष्मण मुर्मू के साथ ही रहते थे. पुलिस ने घर से करीब 200 मीटर दूर जंगल किनारे स्थित एक पेड़ से शव को बरामद किया है. फांसी लगाने की जानकारी परिजनों को सुबह करीब 8 बजे मिली. इसके बाद बोड़ाम थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार को सूचना दिए जाने पर पुलिस टीम को घटनास्थल पर भेजा गया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version