फतेह लाइव, रिपोर्टर
साकची के होटल इआई डोराडो के एक बंद कमरे (506) से पुलिस ने रुकसार (22) का शव फंदे पर झुलती अवस्था में बरामद किया था. पुलिस जांच में मामले का खुलासा हो गया है. युवती ने आत्महत्या ही की थी. घटना में दो युवतियां शामिल थी और दोनों देह व्यापार का धंधा चलाती थी. मामले में पुलिस ने होटल के मैनेजर अब्दुल रफीक के अलावा दो युवक (कस्टमर) ऋतुराज कुमार, पंकज शर्मा और एक युवती को मंगलवार को जेल भेज दिया है. पुलिस की जांच में यह बातें सामने आई है कि दो युवती और दो युवक शराब पार्टी कर रहे थे. इस दौरान ही रूखसार का झगड़ा हो गया. रुखसार को बार-बार डांस करने के लिए कहा जा रहा था, लेकिन वह कह रही थी कि उसे डांस करना नहीं आता है. इसको लेकर भी विवाद हुआ था. इसके बाद रुकसार की सहेली पंकज और ऋतुराज के कमरे में चली गई थी. वहीं पर तीनों ने शराब पार्टी की थी और सो गए थे.
इसे भी पढ़ें : Giridih : नगर निगम क्षेत्र में पेयजल समस्या को लेकर माले नेता ने सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की दी चेतावनी
पंकज ने रुकसार को दिये थे 10 हजार रुपये
पुलिस की जांच में पता चला है कि पंकज ने रुकसार को 10 हजार रुपये देकर पार्टी में बुलाया था और कहा था कि वह अपनी सहेली को भी लेकर आएगी. इसके बाद रुकसार ने अपनी सहेली को भी बुला लिया था. इसके बाद पंकज और ऋतुराज ने दोनों के साथ सहमति से शारीरिक संबंध बनाया. शराब और सिगरेट पिया. ऋतुराज और पंकज बिहार के औरंगाबाद का रहने वाला है. इसमें ऋतुराज थाना नवीनगर के दारा गांव का रहने वाला है. जबकि पंकज कुमार थाना तिलैया ग्राम झुमरी तिलैया का रहने वाला है. दोनों साकची के ही राजेंद्र नगर में किराए का मकान में रह रहे थे.
इसे भी पढ़ें : Giridih : राजकुमार राज ने फेसबुक पर भारत-पाकिस्तान युद्ध विराम पर आलोचना पर दी प्रतिक्रिया
रात 9.30 बजे होटल पहुंची थी दोनों युवतियां
घटना की रात 9.30 बजे दोनों युवतियां होटल इआई डोराडो पहुंची थी. इसके बाद वह सीधे कमरा नंबर 506 में गई. 504 नंबर कमरे में ऋतुराज और पंकज ठहरा हुआ था. दोनों उसी कमरे में चली गई थी और शराब पार्टी रात के 1.30 बजे तक की थी. रुकसार का उसकी सहेली के साथ रात के 1.30 बजे झगड़ा हुआ था. इसके बाद सहेली गुस्से में आकर पंकज और ऋतुराज के कमरे में चली गई थी. इस बीच रुकसार अपने कमरे में अकेली थी. दरवाजा भी भीतर से बंद था. सुबह पता चला कि उसने सुसाइड कर लिया. सुबह जब रुखसार का दरवाजा खटखटाने के बाद भी नहीं खुला तब घटना की जानकारी होटल मैनेजर को दी गई थी.