फतेह लाइव, रिपोर्टर.
स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराने के मद्देनजर पुलिस प्रेक्षक, सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने समाहरणालय सभागार में प्रत्याशी एवं उनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन से अवगत कराया। सभी आर.ओ. बैठक में मौजूद रहे। सामान्य प्रेक्षक ने बैठक में उपस्थित सभी प्रत्याशी एवं उनके प्रतिनिधि को कैंडिडेट हैंडबुक अच्छे से पढ़ने एवं दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुपालन की बात कही। उन्होने बताया कि प्रचार संबंधि गतिविधियों जैसे रैली, हैलिपैड, सभा आदि के लिए सिंगल विडों सिस्टम से समयबद्ध रूप से अनुमति प्रदान की जा रही है, बिना अनुमति प्रचार-प्रसार नहीं करें। साथ ही मतदाताओं को उपहार या किसी अन्य तरीके से दबाव या प्रलोभन नहीं दें जो आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के दायरे में आता हो।
पुलिस प्रेक्षक ने कहा कि फेक न्यूज या फेक नैरेटिव न फैलायें/बनायें ना ही इसका हिस्सा बनें। विधानसभा चुनाव को लेकर पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है, सभी प्रेक्षक की प्रतिनियुक्ति भी निर्वाचन की सुचिता सुनिश्चित करने के लिए की गई है, प्रक्रिया के तौर पर ही निर्वाचन को पारदर्शी बनाया जा सकता है जिसमें सभी प्रत्याशी एवं राजनीतिक दलों से सहयोग अपेक्षित है। आदर्श आचार संहिता के परिप्रेक्ष्य में राजनीतिक दल, प्रत्याशी क्या कर सकते हैं और क्या नहीं इसपर भी विस्तार से प्रकाश डाला गया।
व्यय प्रेक्षक ने चुनाव व्यय से संबंधित निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के संबंध में बताया। राजनीतिक दलों के प्रत्याशी एवं उनके प्रतिनिधियों को प्रचार-प्रसार, पब्लिक मीटिंग्स, स्टार कैंपेनर, रैली, मनी ट्रांसफर, प्रचार प्रसार सामग्री के व्यय लेखा संधारण के संबंध में जानकारी दी। C-VIGIL एप एवं Suvidha पोर्टल से संबंधित विस्तृत जानकारी भी बैठक में दी गयी ।
बैठक में 44 बहरागोड़ा, 46 पोटका, 47 जुगसलाई, 48 जमशेदपुर पूर्व, 49 जमशेदपुर पश्चिम के आरओ उपस्थित रहे।