फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार निजी विद्यालयों में 25% आरक्षित सीटों पर नामांकन हेतु लॉटरी का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। उप विकास आयुक्त मनीष कुमार की उपस्थिति में पूरी प्रक्रिया पूर्ण की गई, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं सभी निजी विद्यालयों के प्राचार्य एवं अभिभावक संघ के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

43 वैसे विद्यालय जिनमें निश्चित सीट से अधिक संख्या में फार्म प्राप्त हुए थे उनमें लॉटरी कर सूची को अंतिम रूप दिया गया, अन्य 16 विद्यालय जहां कम संख्या में फॉर्म प्राप्त हुए थे उनका भी प्रक्रिया पूर्ण किया गया। सभी विद्यालयों को एक लॉगिन आईडी – पासवर्ड उपलब्ध कराया गया है जिसके आधार पर कोई अगले 10 दिनों में नामांकन की प्रक्रिया ऑनलाइन पूर्ण करेंगे । कुल 1504 सीटों के विरुद्ध 1247 सीटों पर प्रथम चरण में नामांकन हेतु सूची के निर्माण की प्रक्रिया पूर्ण की गई।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version