फतेह लाइव, रिपोर्टर
सिंदरी के रोहराबांध स्थित अयप्पा मंदिर में मंगलवार को पोंगल पूजा का आयोजन किया गया, जो हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े धार्मिक उत्साह और भक्ति के साथ संपन्न हुआ. इस दौरान प्रातःकाल 6 बजे से 7 बजे तक गणपति हवन का आयोजन किया गया. सुबह 7 बजे से 10 बजे तक रुद्राभिषेक, दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक आनंदम और तिलकुट का वितरण प्रसाद के रूप में किया गया. संध्या 5 बजे से 7 बजे तक धार्मिक कीर्तन और दीपाराधना किया गया वहीं रात्रि 8 बजे के बाद पायसम (खीर) का वितरण किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Giridih : पत्रकार पर हुए हमले के विरोध में प्रेस क्लब ने टावर चौक पर दिया सांकेतिक धरना
कार्यक्रम में पुजारी विजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में अन्य सदस्यों जैसे अमित कुमार, संजीव दुबे, सतीश कुमार सिंह, सूरज प्रसाद, कामरान, झामुमो मुकेश सिंह राकेश पांडेय, गोपाल पांडेय, और अनामिक तिवारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा. साथ ही सिंदरी की जनता और समाज के अन्य व्यक्तियों का भी विशेष सहयोग देखने को मिला. यह पूजा 1983 में शुरू हुई थी और तब से लगातार हर साल बड़े उत्साह के साथ मनाई जा रही है.