फतेह लाइव, रिपोर्टर

टाटा मोटर्स में नए वित्तीय वर्ष के वाहनों के निर्माण से पूर्व विभिन्न डिवीजनों में पूजा अर्चना का आयोजन किया गया. सुबह 10 बजे सबसे पहले फ्रंट एक्सल क्षेत्र में पूजा की गई, उसके बाद रियर एक्सल क्षेत्र में भी धार्मिक अनुष्ठान संपन्न किए गए. अंत में एचबीटीएल प्रांगण में पूजा अर्चना का आयोजन किया गया, जिससे नए वित्तीय वर्ष में सभी कार्य शुभ और सफल हों.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : स्वर्गीय मोहन सिंह के स्मृति में रक्तदान शिविर, जमशेदपुर के गण्यमान्य व्यक्तित्वों ने अर्पित की श्रद्धांजलि

वित्तीय सफलता की कामना के लिए आयोजित की गई विशेष पूजा

इस शुभ अवसर पर यूनियन के महामंत्री आरके सिंह और पूरे ऑफिस वेयर के कर्मचारी उपस्थित रहे. कंपनी के वरीय पदाधिकारी एके दास, सुभासिष दास, राजीव बंसल, गुलाम मंडल, डॉक्टर पदन समेत कई प्रमुख अधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद थे. साथ ही, प्लांट प्रमुख सुनील कुमार तिवारी ने शहर से बाहर होने के कारण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूजा अर्चना का अवलोकन कर अपनी उपस्थिति दर्ज की.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version