फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर शहर की रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी आर्टिस्ट पूजा बुधराजा ने विगत दिनों पहले दिल्ली गुड़गांव के ले मेरिडियन होटल में टाइम्स ग्रुप इंडिया टुडे द्वारा आयोजित Cosmopolitan Blogger Award के इमर्जिंग मेकअप आर्टिस्ट वेस्ट का खिताब अपने नाम किया. ये खिताब उन्हें colorbar के फाउंडर समीर मोदी ने दिया.
जैसा कि ज्ञात है पूजा बुधराजा पिछले 5 वर्षों से मेकअप आर्टिस्ट का काम कर रही है.
उन्होंने SMA एकेडमी पुणे से कोर्स किया है. पुणे में उन्होंने नौकरी छोड़कर अपने निवास रिफ्यूजी कॉलोनी में 2 वर्ष पूर्व अपना मेकअप स्टूडियो का काम शुरू किया. साथ ही सोशल मीडिया द्वारा अपने मेकअप की कला को लोगों तक पहुंचाया.
पूजा बुधराजा ने बताया कि ये उनका पहला अवार्ड था, जिसे पाकर वो बहुत खुश है, जिसका श्रेय उन्होंने अपने परिवार को दिया. साथ ही उन्होंने बताया कि अभी वो ब्राइडल मेकअप के साथ मुंबई में बहुत से Available और इंंडियन मेकअप ब्रांड्स जैसे Nykaa,Too Faced, Maybelline, Sugar, Myntra,Tira beauty के साथ सोशल मीडिया में काम करती है.
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बॉलीवुड की मशहूर कलाकारा नोरा फतेही, उर्फ़ी जावेद भी अतिथि के रूप में शामिल हुई थी.