फतेह लाइव, रिपोर्टर






































पोटका प्रखंड के हरिना पंचायत स्थित पांडरशीली गांव की निवासी बिलाशिणी बारीक, जो एक असहाय वृद्धा हैं, अपनी पीड़ा लेकर पोटका सीओ के कार्यालय पहुंचीं. बिलाशिणी ने आरोप लगाया कि उनके रिश्तेदार, जिनमें देवर और भतीजे शामिल हैं, मिलकर उन्हें प्रताड़ित करते हैं और उनकी संपत्ति हड़पने की कोशिश करते हैं. गांव के प्रधान और पंचायत प्रतिनिधि भी उनकी मदद के लिए आगे नहीं आए. थक-हार कर उन्होंने न्याय की गुहार के लिए अंचल कार्यालय का रुख किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : चौकीदार नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मंत्री रामदास सोरेन ने नवचयनित युवाओं को दिया नियुक्ति पत्र
यहां उनकी मुलाकात पूर्व जिला पार्षद करुणा मय मंडल से हुई, जिन्होंने उन्हें अंचल अधिकारी निकिता वाला के पास ले जाकर पूरी स्थिति से अवगत कराया. इसके बाद, हल्का कर्मचारी शंभू नाथ देहरी ने भी अंचल अधिकारी के समक्ष यह बताया कि उन्होंने स्वयं जाकर पीड़िता के रिश्तेदारों से समझाने की कोशिश की, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं हुए.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जिला दण्डाधिकारी ने कार्यालयों के निरीक्षण के दौरान दिए दिशा-निर्देशों की समीक्षा की
अंचल अधिकारी निकिता वाला ने पीड़िता को आश्वासन दिया और संबंधित सभी व्यक्तियों को नोटिस भेजकर उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इसके अलावा, पीड़िता को वृद्धा पेंशन का लाभ भी नहीं मिला था, जो कि एक गंभीर समस्या थी. इस पूरे मामले में पूर्व जिला पार्षद करुणा मय मंडल, मुनीराम बास्के, अंचल निरीक्षक शांति राम सडंगी और हल्का कर्मचारी शंभू नाथ देहरी भी उपस्थित थे.