फतेह लाइव, रिपोर्टर

पोटका के जुड़ी पंचायत अंतर्गत हाता चांपीडीह के विद्या भारती इंग्लिश स्कूल में 24 दिसंबर को 30वां वार्षिकोत्सव आयोजित किया गया. वार्षिकोत्सव का उद्घाटन मां सरस्वती की फोटो पर पुष्प की माला चढ़ाकर, वंदना करते हुए किया गया. वार्षिक उत्सव समारोह में स्कूल के छात्र-छात्राओं के द्वारा सभी भाषाओं में आकर्षक संगीत, नृत्य, नाटक प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य सलीम आजाद ने कहा कि सभी अभिभावकों का विश्वास और छात्रों का लगन से पढ़ाई, स्कूल के शिक्षकों का अथक मेहनत से इस विद्यालय सीबीएसई मान्यता प्राप्त कर आज बेहतर परिणाम हासिल किया है.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : हेमंत सरकार में आधी आबादी सुरक्षित नहीं, राज्य सरकार पूरी तरह फेल – पूर्णिमा साहू

इस मौके पर आमंत्रित अतिथि के रूप में पार्षद सूरज मंडल, पूर्व पार्षद चंद्रावती महतो, सांसद प्रतिनिधि उपेंद्रनाथ सरदार, देवी कुमारी भूमिज, प्राचार्य सलीम आजाद, स्कूल समिति के अध्यक्ष अनिरुद्ध गोप, उपाध्यक्ष शक्ति शेखर रजक, सचिव सुब्रत दे, उपसचिव अष्टमी महतो, राजीव लोचन महतो, कृष्णा गोप, सुनील कुमार दे, कृष्णान गुप्ता, रंजीत कुमार, शिक्षक में अमल कुमार दास, विद्यासागर पति, आलोक पाल, शाहीन आजाद, मोहनलाल कौर, शशांक शेखर गोप, परवीन बानो, उदित लोचन महतो, प्रतिभा पाल, प्रतिमा गुहा, रविंद्र महतो, नीतू दे, शंकर बनर्जी, हीरामणि हांसदा, राखी हांसदा, जवा महतो, जयंती मोरल, राजकुमार मरोल प्रीतम शर्मा, संजय महाकुड़, सोमनाथ पति, सुभद्रा पटनायक, सुचित्रा महतो, पूजा मंडल, पारोमिता पाणिग्रही, पपिया पाल, संगीता गुप्ता के साथ स्कूल के छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version