फतेह लाइव, रिपोर्टर
पोटका प्रखंड के पावरू स्कूल एवं डुमरिया प्रखंड के भगाबंदी प्रोजेक्ट हाई स्कूल में झारखंड ट्राईबल भूमिज काउंसिल दाड़ीया साईं के द्वारा भूमिज भाषा माध्यमिक तथा प्लस टू इंटर लेवल का परीक्षा का आयोजन हुआ. यह परीक्षा लेने का उद्देश्य है अधिक से अधिक भूमिज भाषा का प्रचार प्रसार करना. क्योंकि लोग रोजगार एवं नौकरी पेशा के लिए शहर एवं अन्य जगहों पर जाने के कारण हिंदी भाषा और बांग्ला भाषा के प्रभाव से लोग अपनी मातृभाषा भूमिज को भूलते जा रहे हैं. जिसके कारण भूमिज समाज के लोगों के भाषा को खतरा उत्पन्न हो रहा है. भूमिज भाषा विलुप्त होती जा रही है जिसका असर भूमिज समाज का परंपरा पर भी पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें : Giridih : मारवाडी युवा मंच ने निःशुल्क जांच शिविर किया आयोजित
इसलिए भूमिज समाज के लोगों ने भूमिज भाषा में लोगों को शिक्षा देने का निर्णय लिया. इसका परिणाम सकारात्मक मिला और शिक्षा विभाग द्वारा टेट परीक्षा 2012 में भूमिज भाषा के लिए कोड आवंटित हुई. दूसरी ओर जेटीबीसी के मोटिवेशन के कारण भूमिज समाज के लोगों ने 2018 में द्वितीय राजभाषा का दर्जा प्राप्त किये. इसलिए 2024 से वर्ग 5, 8, 10, और इंटर का परीक्षा ली जा रही है. जीटीबीसी की कोशिश है कि भविष्य में केजी से पीजी तक की पढ़ाई काउंसिल या सरकारी स्कूल कॉलेजों में हो. इस मौके पर जेटीबीसी के सचिव युधिष्ठिर सरदार, केंद्र अधीक्षक, दारा सिंह सरदार, सुभाष सरदार, शिक्षक सिरंतन सरदार, महेश्वर सरदार, मुकेश सरदार, बुद्धेश्वर सरदार, उपेंद्रर सरदार, रंजीत सरदार, पुतुल सरदार, कार्तिक सरदार आदि उपस्थित रहे.