फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर से सटे पोटका के खैरपाल बांग्ला क्लब में दुर्गा पूजा मनाने के लिए शरद चंद्र दास के अध्यक्षता पर एक बैठक रखी गयी। पुराना कमेटी भंग करके नया कमेटी का गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष विद्युत पाल, उपाध्यक्ष संजय साहू एवं राकेश दास, सचिव मृणाल कान्ति पाल, सह सचिव अमृत दास एवं राजेश पाल, कोषाध्यक्ष जगदीश चंद्र पाल, अरविंद पाल, हृदयानंद दास को सर्वसम्मति से बनाया गया।
यह भी पढ़े : Potka : हम सब की जिम्मेदारी है कि हम खुद भी नशे से बचें और दूसरों को भी बचाएं : मौलाना जाहिद हुसैन नदवी
खैरपाल दुर्गा पूजा आकर्षणीय प्रतिमा के लिए क्षेत्र में प्रसिद्ध है। यहां के प्रतिमा क्लब के सदस्यों द्वारा ही बनाया जाता है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी धुमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। अष्टमी रात्रि में बंगाल के कलाकार द्वारा बाऊल संगीत कार्यक्रम किया जाएगा। बैठक में भवेश कुमार पाल, भाष्कर कुमार पाल, विमल दास, शंकर दास, हाराधन पाल, राजकुमार साव,राजु पाल, नरेश पाल, अशोक पाल, स्वपन दास आदि उपस्थित थे।