फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पोटका प्रखण्ड अंतर्गत हरिणा पंचायत के पतिसाई – मेजोगोड़ा में श्री श्री लक्ष्मी पूजा के पावन अवसर पर आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रत्याशी मीरा मुण्डा एवं विशिष्ट अतिथि में भाजपा जमशेदपुर महानगर अजजा मोर्चा जिला मंत्री मनोज कुमार सरदार शामिल हुए। प्रत्याशी मीरा मुंडा एवं अन्य के फुटबॉल प्रतियोगिता में पहुंचते ही कमेटी के लोगों के द्वारा फूलों का माला पहना कर जोरदार स्वागत किया गया। मीरा मुंडा एवं अन्य ने प्रतियोगिता में फुटबॉल खिलाड़ियों से मिलकर बात करते हुए खिलाड़ियों का हौसला अफ़ज़ाई की।
मौके पर भाजपा कोवाली मंडल अध्यक्ष रविन्द्रनाथ सरदार, भाजपा पोटका मंडल अध्यक्ष सुदीप दे, हेमंत मंडल, दुलाल मंडल, अपूर्व मंडल, दुलाल मुखर्जी, राजु कुंडू, विष्णु कुम्मकार, शंकर मुण्डा, प्रकाश सरदार, विशाल खांडवाल राहुल राय, मनोज सरदार, धनंजय नायक, कमल नायक , प्रभास मंडल आदि उपस्थित रहे।