फतेह लाइव, रिपोर्टर.

पोटका के हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत की मुखिया देवी कुमारी भूमिज द्वारा क्षेत्र के महिलाओं को साथ लेकर पंचायत भवन परिसर में एक प्रेस वार्ता का आयोजन बुधवार को किया गया। प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने एवं इतिहास रचने को लेकर उनके सम्मान में एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन 24 जून को पंचायत के ज़न प्रतिनिधियों, महिलाओं और युवकों की सहयोग से किया गया है।

मुखिया के द्वारा यह द्वितीय रक्तदान शिविर है। पिछले वर्ष ओड़िशा के बालासोर में रेल दुर्घटना में घायल लोगों की इलाज में रक्त की कमी न हो इसको लेकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें शौर्य यात्रा समिति, स्थानीय महिलाओं, युवकों आदि के महत्वपूर्ण सहयोग से 200 यूनिट रक्त संग्रह किया गया था। वही 24 जून को प्रधानमंत्री के तीसरी बार शपथ लेने और उनके देश सेवा को लेकर रक्तदान शिविर को समर्पित करते हुए इस गर्मी में विकट परिस्थितियों में भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। हल्दी पोखर पूर्वी पंचायत भवन परिसर में इसका आयोजन होगा।

वही इस वर्ष भी 300 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया है।  जमशेदपुर ब्लड बैंक द्वारा रक्त संग्रह किया जाएगा। वहीं मुखिया देवी कुमारी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि प्रधानमंत्री की तरह मैं भी देश की सेवा के लिए कुछ कर सकूं। इसको लेकर एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। इस मौके पर माधवी मुंडा, मीना देवी, पूनम देवी, वेली सरदार, श्रेया सरकार, प्रशंसा सरकार, बसंती नामता, सरोजिनी सरदार, आदि उपस्थित रहे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version