फतेह लाइव, रिपोर्टर.

पोटका प्रखंड के पोड़ाडीह पंचायत के खैरपाल उड़िया मध्य विद्यालय में समाज कल्याण महिला सशक्तिकरण समिति और एमजीएम ब्लड बैंक के सहयोग से महिलाओं के स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि महिलाएं अब आगे आ रही हैं और रक्तदान जैसे कार्यों में भाग ले रही हैं। हमें उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए ताकि वे समाज में महत्वपूर्ण योगदान कर सकें।

यह भी पढ़े : Giridih : गिरिडीह में भाजपा के वरिष्ठ नेता मदन लाल नंदा के निधन पर शोक की लहर, नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

समिति की अध्यक्ष देवी कुमारी ने बताया कि महिलाएं रक्तदान के लिए उत्साहित थीं, लेकिन आयरन की कमी के कारण अधिक संख्या में रक्तदान नहीं कर पाईं। उन्होंने कहा कि आयरन की कमी को दूर करने के तरीके खोजने की आवश्यकता है ताकि महिलाएं रक्त की कमी से जूझने से बचें। आयरन की कमी से होने वाले एनीमिया के कारण हृदय और फेफड़ों से जुड़ी समस्याएं, गर्भावस्था में जटिलताएं, इम्यून सिस्टम प्रभावित होना, और कमजोरी और थकान हो सकती है ¹।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version