फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पूर्वी सिंहभूम जिला के कोवाली थाना अंतर्गत रविवार शाम को बुकामडीह गांव के समीप मालवाहक टेंपो के द्वारा तीन बाइक सवार युवकों को जोरदार टक्कर मारी गई. इससे मौके पर बाइक सवार सिकरसाईं गांव निवासी युवक पुरस्तन सरदार की घटनास्थल पर मौत हो गई. इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल बाइक सवार सूरज सरदार को सदर अस्पताल भेजा गया, जबकि रंजीत सरदार का इलाज पोटका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.

जानकारी के अनुसार मालवाहक टेंपो हरिना कि ओर जा रहा था. वहीं हरिना तरफ से कोवाली आ रहे ट्रिपल लोड बाइक सवार युवकों को बकमडीह में मालवाहक टेंपो ने जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक सवार युवक तीनों गिर गए. ठोकर के कारण सिकरसाई के रहने वाला पुरस्तन सरदार की मौके पर मौत हो गई, जबकि घटना में सिकरसाई के सुरज सरदार व गोमियासाई गांव के रंजीत सरदार घायल हो गए.
इसमें सूरज सरदार की स्थिति गंभीर होने के कारण इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया जबकि रंजीत सरदार का इलाज पोटका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान घटनास्थल पर पहुंचे एवं घायलों को अस्पताल भेजा गया. वहीं पुलिस के द्वारा मालवाहक टेंपो को जप्त करते हुए ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया.


