फतेह लाइव, रिपोर्टर.

पूर्वी सिंहभूम पोटका के अंचल अधिकारी निकिता बाला का फर्जी हस्ताक्षर कर भूमि सुधार उपसमाहर्ता धालभूम को फर्जी पत्र प्रेषित करने वाले के ऊपर सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज करने को लेकर पोटका अंचल अधिकारी  ने जादूगोड़ा थाना को लिखित पत्र प्रेषित किया है. अपने पत्र में अंचल अधिकारी निकिता बाला ने जादूगोड़ा थाना प्रभारी को पत्र प्रेषित करते हुए कहा है कि 21 अप्रैल 2024 को परशुराम दास द्वारा व्हाट्सएप पर कुछ दस्तावेज भेजा गया था, जिसमें भूमि सुधार उप समाहर्ता, धालभूम, जमशेदपुर को एक पत्र प्रेषित किय गया है एवं पत्र में खाता संख्या 401 प्लॉट संख्या 639, 640, 641, 642, 499, 500, 504, 505 के मौजा डोमजुरी, अंचल पोटका के थाना नंबर 1296 में कार्तिक राना का खारिज दाखिल संख्या 293 / 893 रद्द हो चुका है का उल्लेख है.

New Doc 04-23-2024 17.57

इसे भी पढ़ें : Potka : बानाघुटु गांव के नीचे टोला में 3 महीना से चापाकल व जल मीनार है खराब

उस पत्र में अंचल अधिकारी के रूप में एन बरला नाम से हस्ताक्षर किया गया है जो कि अंचल अधिकारी पोटका का फर्जी हस्ताक्षर है. उक्त पत्र अंचल कार्यालय पोटका से संबंधित नहीं है और न ही अंचल कार्यालय से निर्गत हुआ है यह पत्र दुर्भावना से बनाया गया है, जो किसी साजिश के तहत किया गया है. परशुराम दास ने अंचल कार्यालय को लिखित में दिया है कि यह पत्र पद्मलोचन पात्र से प्राप्त हुआ है. इस मामले को लेकर अंचल अधिकारी द्वारा फर्जी हस्ताक्षर के पत्र एवं पद्मलोचन द्वारा लिखित आवेदन के साथ एक मामला जादूगोड़ा में थाना में दर्ज कराते हुए फर्जी हस्ताक्षर कर भूमि सुधार उप समाहर्ता, धालभूम को पत्र प्रेषित करने वाले के ऊपर जांच करते हुए सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज करने का अनुरोध किया गया है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version