- विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रथम व द्वितीय स्थान हासिल कर बढ़ाया गौरव
फतेह लाइव, रिपोर्टर
झारखंड अधिविद परिषद रांची द्वारा जारी दसवीं परीक्षा परिणाम में पोटका के चाकड़ी प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय ने शत प्रतिशत सफलता दर्ज की है. कुल 123 छात्रों ने फॉर्म भरा था, जिनमें से 122 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी, जबकि एक छात्रा अनुपस्थित रही. इन 122 छात्रों में से 73 छात्रों ने प्रथम स्थान और 49 छात्रों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. टांगराईन के अभय दास ने 93.4% अंकों के साथ विद्यालय में टॉप किया. उन्होंने सफलता का श्रेय अपने दादा-दादी और शिक्षकों को दिया तथा चिकित्सा क्षेत्र में करियर बनाने की इच्छा जताई.
इसे भी पढ़ें : Giridih : झारखंड फूनाकोशी संघ का गठन, अगस्त में इंडो-नेपाल कराटे प्रतियोगिता का होगा आयोजन
विद्यालय के दूसरे टॉपर अनुप्रिया महाकुड़ ने 83.6% अंक प्राप्त किए, जबकि तीसरे स्थान पर उर्मिला सरदार रही जिन्होंने 82.4% अंक हासिल किए. विद्यालय प्रबंधन समिति ने परीक्षा परिणाम से प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शिक्षकों एवं छात्रों को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं.