फतेह लाइव, रिपोर्टर.
लोक आस्था के महापर्व छठ साल के कार्तिक महीना के चतुर्थी तिथी में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। वहीं पूर्वी सिंहभूम पोटका के ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न जगहों में श्रद्धालुओं के द्वारा बड़े ही उत्साहों के साथ छठ पर्व मनाया गया। पोटका के हल्दीपोखर, हाता के कमल तालाब एवं नदी घाट पर छठ पर्व के तीसरे एवं चौथे दिन काफी संख्या में छठ व्रतियों के द्वारा नहाकर भगवान सूर्य एवं छठी मैया की विधि व्रत पूजा अर्चना कर डूबते सूर्य एवं उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर, उपासना करते हुए संतान प्राप्ति, संतान की रक्षा, सुख, शांति, समृद्धि, की मंगल कामना किया गया।
छठ घाटों में पूजा के दौरान शाह स्पंज एंड पावर लिमिटेड के द्वारा सीएसआर के तहत छठ घाटों का साफ सफाई, छठ घाटों में लाइटिंग की व्यवस्था, रास्ता में पानी का छिड़काव किया गया। छठ घाटों में सुरक्षा को देखते प्रशासन के लोग एवं पुलिस बल तैनात रहे।