- संविधान बचाने का संकल्प, भाजपा पर आरोप लगाते हुए रांची रवाना हुए कांग्रेसी
फतेह लाइव, रिपोर्टर
पोटका प्रखंड से कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रांची में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की सभा में भाग लेने के लिए यात्रा की शुरुआत की. इससे पहले, उन्होंने हाता गोल चक्कर में स्थित बिरसा मुंडा की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और संविधान बचाने के लिए नारे लगाए. इस अवसर पर अजय मंडल, जिला सचिव जयराम हांसदा, प्रखंड अध्यक्ष सौरभ चटर्जी और सुबोध सिंह सरदार ने कहा कि भाजपा द्वारा संविधान के साथ किए जा रहे छेड़छाड़ के खिलाफ यह यात्रा निकाली जा रही है.
इसे भी पढ़ें : Mock drill in India : 7 मई को पूरे देश में मॉक ड्रिल: लोगों की सुरक्षा के लिए बड़ा अभ्यास
कांग्रेस नेताओं ने इस अवसर पर अपने संकल्प को मजबूत किया कि वे संविधान को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. उन्होंने प्रदेश कमेटी के आह्वान पर रांची स्थित सभा में भाग लेने के बाद उलगुलान की योजना बनाई है. इस यात्रा के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ अपनी आवाज उठाई और संविधान को बचाए रखने का संकल्प लिया.