- 16 मार्च से 22 मार्च तक खेल प्रेमियों के लिए पोटका में होने वाली भव्य प्रतियोगिता
फतेह लाइव, रिपोर्टर
पोटका के जुड़ी स्थित सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में जुड़ी क्रिकेट एंड फुटबॉल एसोशियेशन के बैनर तले एक भव्य क्रिकेट और फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. यह प्रतियोगिता 16 मार्च 2025 से शुरू होगी, जिसमें क्रिकेट में 32 टीमों और फुटबॉल में 48 टीमों के बीच मुकाबला होगा. प्रतियोगिता का फाइनल मैच 22 मार्च शनिवार को खेला जाएगा. इस आयोजन को लेकर कमेटी द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें आयोजन की जानकारी दी गई. क्रिकेट और फुटबॉल दोनों में प्रथम पुरस्कार के रूप में 80 हजार रुपए रखे गए हैं, जबकि सेकंड प्राइज 50 हजार रुपए रखा गया है.
इसे भी पढ़ें : Birni : बिरनी प्रखण्ड में जन योजना अभियान 2025/26 के तहत महिला सभा का आयोजन
प्रतियोगिता का लाइव टेलीकास्ट और कमेटी की सक्रियता
सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में हर साल खेलों का लाइव टेलीकास्ट किया जाता है, जिसे मीरा प्रोडक्शन कोलकाता द्वारा प्रसारित किया जाता है, ताकि दर्शक घर बैठे ही मैच का आनंद ले सकें. कमेटी ने हमेशा से इस प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया है. प्रेस कांफ्रेंस में रघुनंदन बनर्जी, उपेंद्रनाथ सरदार, जयंतो दे, सुधीर गोप, हरमहन गोप, सुभाष सरदार, पीयूष गोस्वामी, मधुसूदन भट्टाचार्य, रहित दास, रायसिंह सरदार समेत कई प्रमुख सदस्य उपस्थित थे.