- ग्रामीणों को कानून से जुड़ी जानकारी और निःशुल्क विधिक सेवाओं की दी गई जानकारी
फतेह लाइव, रिपोर्टर












जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) की मोबाइल वेन शुक्रवार को पोटका ब्लॉक के विभिन्न गांवों में पहुंची और ग्रामीणों को कानून के बारे में जागरूक किया. हिंसलबिल, पोटका, टांगरसाई, सानग्राम, मदनसाई, मुकुंदपुर, देवली आदि गांवों में ग्रामीणों को निःशुल्क विधिक सेवाओं के बारे में बताया गया और उन्हें इस बात की जानकारी दी गई कि वे कैसे कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही, बाल विवाह, घरेलू हिंसा, नशा मुक्ति, मानव तस्करी, साइबर ठगी, और अंधविश्वास जैसी समस्याओं पर भी जागरूक किया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : ट्रैफिक चेकिंग पर ऑल इंडिया लॉयर्स काउंसिल के प्रदेश सचिव गुड्डू हैदर ने दी प्रतिक्रिया
साथ ही, ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं से जुड़ने के लिए पोटका लीगल एड क्लिनिक में संपर्क करने की सलाह दी गई, ताकि वे किसी भी सरकारी सुविधा से वंचित न रहें. इस अवसर पर, जमशेदपुर के पीएलवी जोबा रानी बास्के, रितेश कुमार, सुनीता कुमारी, सीमा देवी, पोटका लीगल एड क्लिनिक के पीएलवी चयन कुमार मंडल और छकु माझी उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने ईवीएम वेयर हाउस का किया गया निरीक्षण
जल संरक्षण के महत्व को लेकर ग्रामीण महिलाओं को किया गया जागरूक
साथ ही पोटका प्रखंड के सानग्राम पंचायत स्थित देवली गांव में विश्व जल दिवस मनाया गया. लीगल एड क्लिनिक में कार्यरत पीएलवी द्वारा इस दिन के महत्व पर चर्चा की गई और ग्रामीणों को पानी के महत्व और उसकी बचत के बारे में जागरूक किया गया. चर्चा में बताया गया कि पृथ्वी के तीन हिस्से जल से भरे हुए हैं, लेकिन हम पानी की किल्लत का सामना कर रहे हैं, जिसका मुख्य कारण अत्यधिक पेड़ की कटाई, वायु प्रदूषण और गंदे पानी निकालने वाले उद्योग हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बागबेडा जलापूर्ति योजना को लेकर उठा विवाद, फंड न मिलने का आरोप
पानी की बचत के लिए जागरूक किया गया
पीएलवी ने यह भी बताया कि यदि हम अपने दैनिक जीवन में पानी के उपयोग पर नियंत्रण नहीं करेंगे तो आने वाली पीढ़ी को जल संकट का सामना करना पड़ेगा. साथ ही, नल को खुला न छोड़ने, बेवजह चपाकल न चलाने, और नहाने एवं कपड़े धोने में पानी का प्रयोग जरूरत के हिसाब से करने की सलाह दी गई. इस अवसर पर जमशेदपुर के पीएलवी जोबा रानी बास्के, रितेश कुमार, सुनीता कुमारी, सीमा देवी, पोटका लीगल एड क्लिनिक के पीएलवी चयन कुमार मंडल और छाकु माझी भी उपस्थित थे.