• पूर्व जिला पार्षद करुणा मय मंडल के नेतृत्व में सात सूत्री मांग पत्र सौंपा, त्वरित समाधान की की गई मांग

फतेह लाइव, रिपोर्टर

पोटका कुलडिहा पंचायत स्थित दीनबंधु कुष्ठ आश्रम के विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु एक प्रतिनिधिमंडल आज पोटका के पूर्व जिला पार्षद करुणा मय मंडल के नेतृत्व में जिले के उप विकास आयुक्त से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने आश्रम वासियों की समस्याओं के समाधान हेतु सात सूत्री मांग पत्र सौंपते हुए इन मुद्दों का त्वरित समाधान करने का अनुरोध किया. मांग पत्र में प्रमुख समस्याओं में आवास योजनाओं का लाभ, अधूरे रास्ते का निर्माण, रोजगार, अनाज वितरण, स्वास्थ्य जांच, खराब चापाकल की मरम्मत और हाईमास्ट लाइट की स्थापना शामिल थी.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पाक प्रायोजित आतंक पर वज्रपात : ‘मिशन सिंदूर’ की सफलता पर साकची बाजार में सेना के समर्थन में जश्न

दीनबंधु आश्रम के प्रतिनिधिमंडल ने समस्याओं के समाधान के लिए डीडीसी से की मुलाकात”

उप विकास आयुक्त ने प्रतिनिधिमंडल की सभी मांगों को गंभीरता से लिया और जल्द समाधान के लिए आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि इन मुद्दों का शीघ्र समाधान किया जाएगा और वह स्वयं जल्द ही दीनबंधु कुष्ठ आश्रम का दौरा करेंगे. इस अवसर पर पूर्व जिला पार्षद करुणा मय मंडल के अलावा ग्राम प्रधान बुद्धेश्वर पात्र, निताई महतो और तन्मय भकत भी उपस्थित रहे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version