- पूर्व पार्षद करुनामय मंडल की पहल पर प्रखंड व जिला आपूर्ति विभाग ने समस्या का किया समाधान
फतेह लाइव, रिपोर्टर
पोटका प्रखंड के कुलडीहा पंचायत स्थित दुड़कू गांव की बोनडीह टोला में स्थित दीनबंधु कुष्ठ आश्रम के मरीजों को अब अनाज बस्ती में ही मिलने लगी है. पहले आश्रम के कई कुष्ठ रोगियों को अनाज लेने के लिए दो-तीन किलोमीटर दूर जाकर राशन दुकानों से अनाज लाना पड़ता था, जो उनकी स्थिति के कारण बहुत कठिन था. इस समस्या को देखते हुए पूर्व जिला पार्षद करुनामय मंडल की अगुवाई में एक प्रतिनिधि मंडल ने उप विकास आयुक्त से मुलाकात कर इस समस्या को उठाया. मंडल ने मांग की कि दुकानदार बस्ती में आकर राशन वितरण करें ताकि मरीजों को अनावश्यक परेशानी न हो.
इसे भी पढ़ें : Bhopal : जीवंत सांस्कृतिक कला है जादू : प्रो. संजय द्विवेदी ने ओपी शर्मा के जादू शो का समापन समारोह को किया संबोधित
कुष्ठ आश्रम के लिए सरकारी सुविधाओं में सुधार की पहल
इसके बाद पोटका के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी से संपर्क कर समस्या की गंभीरता से अवगत कराया. ग्राम प्रधान बुद्धेश्वर पात्र ने कार्डधारकों की सूची सहित जिला आपूर्ति पदाधिकारी को आवेदन देकर बस्ती में अनाज वितरण की व्यवस्था की मांग की. जिला आपूर्ति विभाग के निर्देशानुसार, नजदीकी दुकानदार सुनील वरण भकत के माध्यम से अब कुष्ठ आश्रम के मरीजों को उनके कार्ड के अनुसार बस्ती में ही राशन उपलब्ध कराया जा रहा है. इस व्यवस्था से आश्रम वासियों को बड़ी राहत मिली है और उन्होंने अधिकारियों को धन्यवाद दिया है. इस अवसर पर करुनामय मंडल, ग्राम प्रधान बुद्धेश्वर पात्र व समाजसेवी मुनीराम बास्के सहित अन्य लोग उपस्थित थे.