फतेह लाइव, रिपोर्टर
शंकरदा-काशीडीह दुर्गा मंदिर प्रांगण में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा वाचन साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ महोत्सव के अंतिम दिन कल पंडित दीपक शास्त्री (अयोध्या) द्वारा उमड़ी भक्त मंडली को “बाणासुर कथा, सुदामा चरित्र एवं होली महोत्सव” आदि की कथा का वाचन किया. अंत में प्रभु के नाम संकीर्तन से सारे भक्त मंडली झूम उठे. इस अवसर पर एक दूसरे को अबीर लगाकर आनंद उत्सव मनाया. अंत में प्रसाद ग्रहण कर अपने-अपने घरों में प्रभु का आशीर्वाद ले प्रस्थान किए.
इसे भी पढ़ें : Giridih : फर्जी अधिकारी बनकर लोगों को चूना लगाने वाले चार शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार
![](https://fatehlive.com/wp-content/uploads/2024/03/Motion_Ads-1.jpg)
उक्त पुनीत कार्यक्रम के मुख्य यजमान के रूप में अमित कुमार भकत तथा उनकी पत्नी रिंकी भकत थे. साथ ही अनिल कांत भकत, अनिता भकत, तपन गुप्ता, पूनम गुप्ता, गणेश चंद्र भकत, करुणा भकत, डॉ. चित्तरंजन भकत, माधुरी भकत, बिमल किशोर गोप, ममता रानी गोप, विकास भकत, वीणा भकत, सूर्यकांत भकत, जयंती भकत, बबिता भकत, नमिता भकत, डॉ. मोतीलाल भकत, आकुल मंडल, समीर गोप, पीकांक पात्र साथ ही पूर्व जिला पार्षद दंपति करुणा मय मंडल एवं प्रतिमा रानी मंडल आदि सबों ने मिलकर उक्त पुनीत अनुष्ठान का भक्ति मय आनंद उठाया. पूर्णाहुति के बाद अनुष्ठान की समाप्ति हुई.