फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के पोटका थाना क्षेत्र के ग्वालकाटा पंचायत अंतर्गत सबरनगर बस्ती में शराब के नशे में कोंदा सबर ने कुल्हाड़ी से प्रहार कर पत्नी रत्नी सबर (30 वर्ष) की हत्या कर दी। घटना बुधवार रात्रि की है।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा 21 और 22 सितम्बर को, बनाये गये है 82 परीक्षा केंद्र
जानकारी अनुसार नशे में कोंदा सबर और रत्नी सबर (पति-पत्नी) के बीच विवाद हुआ। इस दौरान कोंदा ने पत्नी को पीटना शुरू किया। पहले हाथापाई की, फिर गुस्सा काबू में नहीं हुआ तो कुल्हाड़ी से पत्नी के सिर पर प्रहार कर दिया। संभवतः सिर पर गहरी चोट लगने से रत्नी सबर की मौत हो गई। सूचना पाकर पोटका थाना प्रभारी समीर तिर्की सदलबल गुरुवार को घटनास्थल सबरनगर पहुंचे।
थाना प्रभारी ने तत्काल शव को जप्त करने के साथ आरोपी कोंदा सबर को हिरासत में ले लिया है। उन्होंने आरोपी के द्वारा प्रयुक्त कुल्हाड़ी को भी जप्त किया।