- एलआईसी की ‘प्लांट ए लाइफ 3’ योजना के तहत 100 पौधे लगाए गए, पर्यावरण संरक्षण का दिया गया संदेश
- विद्यालय प्रांगण में हरियाली और पोषण के उद्देश्य से लगाए गए फलदार पौधे
फतेह लाइव, रिपोर्टर
पोटका प्रखंड के गीतिलता उच्च विद्यालय में सोमवार को एलआईसी ईस्ट सेंट्रल जोनल ट्रेंनिंग सेंटर की प्रिंसिपल शकुंतला मुर्मू और गाजूड़ संस्था के संस्थापक व पूर्व एलआईसी अधिकारी जन्मेजय सरदार के सहयोग से पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की गई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शकुंतला मुर्मू ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में एलआईसी ने दो करोड़ पॉलिसी का विक्रय किया है और उतनी ही संख्या में पूरे देश में पौधारोपण करने का संकल्प लिया है. इसी क्रम में ‘प्लांट ए लाइफ 3’ योजना के तहत गीतिलता स्कूल परिसर में 100 पौधे लगाए गए.
इसे भी पढ़ें : Ghatsila : तमिलनाडु में गाय के हमले से झारखंडी श्रमिक की मौत, शव लाने की प्रक्रिया तेज
एलआईसी ने पर्यावरण संरक्षण से जोड़ा बीमा अभियान, स्कूल परिसर में हरियाली की पहल
कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व अधिकारी जन्मेजय सरदार ने कहा कि विद्यालय परिसर को हराभरा करने और छात्रों को स्वच्छ ऑक्सीजन प्रदान करने के उद्देश्य से पौधारोपण किया गया है. साथ ही फलदार पौधे लगाकर पोषण की दिशा में भी प्रयास किया गया है. इस अवसर पर बी.एल. दास, नीलम कुजूर, श्रीधर कुमार, भास्कर मिश्रा, सर्वेश्वर पुराण, अभिषेक बैनर्जी और रेणुका सरदार समेत अन्य लोग भी उपस्थित रहे. अतिथियों ने पर्यावरण के संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयास की अपील की.