फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पोटका के हल्दी पोखर स्थित बजरंगबली मंदिर प्रांगण में श्री श्री विजय बजरंग आखड़ा के द्वारा वीर शांतिपूर्वक ढंग से झंडा जुलूस विसर्जन के उपलक्ष्य में बालक भोजन का आयोजन किय गया. लाइसेंसी रतन सोनकर ने कहा कि 25 वर्षों से बजरंग बली की पूजा होती आ रही है. हर वर्ष विसर्जन जुलूस के बाद भोग का वितरण किया जाता है. इस वर्ष भी भोग का वितरण किया जा रहा है. विजय बजरंग अखाड़ा के सदस्यों ने प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शानदार तरीके से पूजा का आयोजन किया. उन्होंने कहा कि सभी ग्रामीणों के सहयोग से खिचड़ी भोग का वितरण किया जाता है. इस मौके पर लाइसेंसी रतन सोनकर, विजय केड़िया, मोना राय, उत्पल बोस, आदि उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : रविदास, अंशु चौहान और मोहित सिंह तीन महीने के लिए तड़ीपार, 9 अपराधी थाने में रोज लगाएंगे हाजरी