• संस्कृति और परंपरा को संजोने की दिशा में एक सुंदर पहल, बंगला नववर्ष 1432 का भव्य स्वागत

फतेह लाइव, रिपोर्टर

पोटका प्रखंड के हाता स्थित माताजी आश्रम में आगामी 15 अप्रैल 2025 (मंगलवार) को अपराह्न 5 बजे से बंगला नववर्ष “पयला बैशाख 1432” का मिलन समारोह मनाया जाएगा. इस आयोजन की जानकारी आश्रम की ओर से सुनील कुमार दे ने दी. उन्होंने कहा कि पश्चिमी सभ्यता के प्रभाव में हम अपनी भाषा, संस्कृति और परंपरा से दूर होते जा रहे हैं, जो अत्यंत चिंताजनक है. ऐसे समय में बंगला नववर्ष जैसे पर्व हमें अपनी जड़ों से जोड़ने का माध्यम बनते हैं. बंगला नववर्ष को पहले बड़े ही उल्लास और धार्मिक भावनाओं के साथ मनाया जाता था — दुकानदार नया खाता खोलते थे, घरों में पूजा और मिठाइयों का वितरण होता था.

इसे भी पढ़ें Bokaro : राजद जिला कमेटी की बैठक संपन्न, 2025-28 के सदस्यता अभियान को अंतिम रूप दिया गया

बंगाल की सांस्कृतिक परंपराओं को जीवंत करने का प्रयास

माताजी आश्रम में आयोजित इस मिलन समारोह में ठाकुर जी की संध्या आरती, भक्ति गीत, रामकृष्ण कथामृत पाठ, हरिनाम संकीर्तन तथा प्रसाद वितरण जैसे आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. यह आयोजन न केवल एक पर्व का स्वागत है, बल्कि सामाजिक व सांस्कृतिक एकता को भी प्रोत्साहित करने का माध्यम है. आश्रम की ओर से सभी श्रद्धालुओं और भक्तजनों को इस शुभ अवसर पर सादर आमंत्रित किया गया है, ताकि वे मिलकर इस सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत बनाए रखें और अगली पीढ़ी तक इसे पहुंचाएं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version