- शुभ कलश यात्रा और हरिनाम संकीर्तन के साथ देव सभा का आयोजन
फतेह लाइव, रिपोर्टर


पोटका प्रखंड अंतर्गत बड़ा भुंमरी गांव में 20 मार्च से 28 मार्च 2025 तक 9 दिवसीय श्री श्री राधा गोविंद अखंड हरिनाम संकीर्तन और देव सभा का आयोजन किया गया. नवजागरण समिति बड़ा भुंमरी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत शुभ कलश यात्रा से हुई, जिसमें गांव के हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. यह हरिनाम संकीर्तन 56वां वर्ष मना रहा है, जो गांव के पूर्वजों द्वारा शुरू किया गया था. हरिनाम संकीर्तन में करीब 44 कीर्तन मंडलियों ने भाग लिया और दूर-दराज से आए भक्तों ने इस धार्मिक आयोजन में उत्साह के साथ भाग लिया.
इसे भी पढ़ें : Giridih : ईद को लेकर बाजार में बढ़ी रौनक, खरीदारी में जुटे लोग
गांव में विश्व शांति और सुख शांति की कामना
समाज से करुणा मय मंडल ने हरिनाम संकीर्तन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस आयोजन से न केवल विश्व शांति की कामना होती है, बल्कि घर में भी सुख-शांति बनी रहती है. इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में रजनीकांत दास, विजय मंडल, विमल मंडल, ऋषिकेश मंडल, जय राम हांसदा, वीरेंद्र मंडल, दिलीप मंडल, करुणामय मंडल, आनंद दास, जितेन मंडल, विश्वजीत मंडल, उज्जल मंडल, प्रकाश मंडल, सच्चिदानंद मंडल, चित्र दास जैसे कई व्यक्तियों और ग्रामीणों का योगदान रहा.