• तीसरे दिन हरि नाम संकीर्तन का आयोजन, कीर्तन मंडलियों ने किया भव्य कार्यक्रम

फतेह लाइव, रिपोर्टर

पोटका के हाता स्थित माताजी आश्रम में भगवान राम कृष्ण की 190वीं जयंती और आश्रम के 87वें वार्षिक उत्सव के तीसरे दिन अखंड हरि नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की शुरुआत धूप और दीप प्रज्वलित कर की गई, जिसमें मुखिया सुखलाल सरदार, कमल कांति घोष और सुधांशु शेखर मिश्रा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. कमल कांति घोष ने इस अवसर पर कहा कि “कलियुग में मुक्ति का सरल उपाय हरि नाम है” और चैतन्य महाप्रभु के हरि नाम संकीर्तन के प्रचार का महत्व बताया. आश्रम के सुनील कुमार दे ने भी हरिनाम के महत्व को बताया और कहा कि इससे शरीर और मन पवित्र होते हैं.

इसे भी पढ़ें Ranchi Station : आरपीएफ रांची ने बिछड़े व्यक्ति को उसके परिवार से मिलवाया

इस आयोजन में बुरुडी, भूमरी, पुटलुपुंग, चा लियामा, डॉरु, जुड़ीपहाड़ी, पोड़ा भालकी, छोटा आमदा आदि स्थानों की कीर्तन मंडलियों ने भाग लिया. इस मौके पर आश्रम के अन्य प्रमुख सदस्य जैसे शंकर चंद्र गोप, विश्वामित्र खंडायत, कृष्ण पद मंडल, राजकुमार साहू, बलराम गोप, लोचना मंडल, सावित्री गोप, सुजाता मरल, अंजली मंडल और अन्य लोग भी उपस्थित रहे. सभी ने मिलकर भव्य रूप से हरि नाम संकीर्तन का आयोजन किया और श्रद्धालुओं को भगवान के नाम की महिमा से अवगत कराया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version