फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर से सटे पोटका के प्लस टू उच्च विद्यालय तिरीलडीह में अयन अखाड़ा के द्वारा भूमिज भाषा के शिक्षक एवं समन्वयक पद चयन हेतु प्रतियोगिता परीक्षा 2025 का आयोजन हुआ. इस प्रतियोगिता परीक्षा में भूमिज भाषा साहित्य और सामाजिक विज्ञान और मौखिक परीक्षा लिया गया.
इस भूमिज भाषा परीक्षा प्रतियोगिता में राजनगर, सरायकेला खरसावां, पोटका, घाटशिला, डुमरिया, पटमदा एवं,निमडी, प्रखंड क्षेत्र से भूमिज समुदाय के 72 महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों ने नामांकन किया था, उसमें से 62 अभ्यर्थी भूमिज भाषा प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लिया. इस मौके पर तिरिलडीह परीक्षा केंद्रों के प्रभारी सुदर्शन भूमिज,अयन आखाड़ा का सहप्रभारी हड़िराम सरदार, साथ में पिंकी सरदार, प्रकाश सरदार, दईवत्तो सरदार, लखन्दर सरदार, आदि उपस्थित रहे.