• पूर्व जिला पार्षद करुणा मय मंडल ने दिया मदद का आश्वासन

फतेह लाइव, रिपोर्टर

पोटका प्रखंड के डोमजुड़ी गांव की जोबा सोरेन, जो माता-पिता के बिना पली बढ़ी हैं, को अब आगे की पढ़ाई के लिए सरकारी मदद मिल सकती है. जोबा के पिता स्व. मानसिंह सोरेन का निधन हो चुका था, और कुछ ही दिनों बाद उनकी मां चूड़ा मोनी सोरेन भी उसे छोड़कर चली गईं. इसके बाद, जोबा अपने दादाजी चुनाराम सोरेन और परिवार के अन्य सदस्याओं के सहारे किसी तरह पल रही हैं. जोबा ने हाल ही में मैट्रिक की परीक्षा दी है और अब उसे अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए सरकारी मदद की जरूरत है, क्योंकि उसके दादाजी की उम्र हो चुकी है और वह भी दूसरों के आश्रित हो गए हैं. इस संदर्भ में पंचायत के उप मुखिया जय गोपाल दास ने जोबा की स्थिति को पूर्व जिला पार्षद करुणा मय मंडल तक पहुंचाया.

इसे भी पढ़ें Giridih : संस्था आईना ने 12वें छोटानागपुर राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव में प्रस्तुत किया नाटक ‘आशियाना’

पूर्व जिला पार्षद करुणा मय मंडल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जोबा सोरेन के घर जाकर “स्पॉन्सरशिप योजना” का फॉर्म भरवाया और योजना का लाभ दिलवाने का आश्वासन दिया. इस दौरान उनके साथ उप मुखिया जय गोपाल दास, समाजसेवी मुनीराम बास्के, चुनाराम सोरेन और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे. जोबा के उज्जवल भविष्य के लिए यह योजना बहुत ही मददगार साबित हो सकती है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version