- आदिवासी मूलवासी विकास परिषद के अध्यक्ष ने किया गाने का विमोचन
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के पोटका के जहातु गांव में बहुचर्चित फुटबॉल टीम किंगफिशर एफसी के नए गाने का भव्य विमोचन हुआ. यह गाना आदिवासी मूलवासी विकास परिषद के अध्यक्ष नीरूप हांसदा द्वारा जहातु फुटबॉल मैदान में रिलीज किया गया. इस अवसर पर गाने के सिंगर अजय सोरेन और रूपाली हांसदा ने अपनी आवाज़ से इसे जीवंत बनाया, जबकि गाने के लेखक और निर्माता अमित माझी हैं. गाना जेडी धूम के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर देखने को मिलेगा, जिसका उद्देश्य पोटका क्षेत्र के युवा पीढ़ी को पढ़ाई के साथ-साथ कला, मनोरंजन और खेल में भी रुचि लेने के लिए प्रेरित करना है.
इसे भी पढ़ें : Ghatsila : सोना देवी विश्वविद्यालय और यंग इंडिया के बीच MoU पर हस्ताक्षर
किंगफिशर एफसी के गाने से पोटका के युवाओं में बढ़ी उत्साह की लहर
किंगफिशर एफसी टीम ने झारखंड, बिहार, ओड़िशा, बंगाल समेत कई राज्यों में अपनी खेल प्रतिभा से धूम मचाई है. जहातु के बुद्धेश्वर हांसदा इस टीम के गोलकीपर हैं, जिन्होंने अपनी खेल क्षमता से टीम को नए मुकाम तक पहुँचाया है. गाने के विमोचन समारोह में आदिवासी मूलवासी विकास परिषद के अध्यक्ष नीरूप हांसदा ने कहा कि किंगफिशर एफसी ने झारखंड ही नहीं, बल्कि अन्य राज्यों में भी खेल और कला के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है. यह पहल युवाओं को खेल के साथ-साथ कला और मनोरंजन के क्षेत्र में भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है.
इसे भी पढ़ें : Galudih : चैत्र नवरात्रि के सातवें दिन गालुडीह में मां कालरात्रि की धूमधाम से हुई पूजा
किंगफिशर एफसी के नए गाने ने पोटका में छेड़ा सांस्कृतिक उत्सव
इस गाने के विमोचन समारोह में एमबीएस जहातु के शिवचरण टुडू, अध्यक्ष गुरुवा टुडू, फुटबॉलर बुद्धेश्वर हांसदा, जेडी धूम के अध्यक्ष शिवचरण टुडू, कोषाध्यक्ष गुरुवा टुडू और सह कोषाध्यक्ष उमेश चंद्र सोरेन समेत कई प्रमुख व्यक्ति उपस्थित थे. इस आयोजन ने पोटका के युवाओं को एक नया प्रेरणास्त्रोत प्रदान किया है, जिससे वे अपने गांव, राज्य और देश का नाम रोशन कर सकें.