फतेह लाइव, रिपोर्टर
गालुडीह में चैत्र नवरात्रि के सातवें दिन प्राचीन रंगकणी मंदिर में मां कालरात्रि की धूमधाम से पूजा अर्चना की गई. इस अवसर पर मंदिर के संस्थापक और मुख्य पुजारी विनय दास बाबा जी के मार्गदर्शन में श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित की और भोग अर्पित किया. महिलाओं ने विशेष रूप से मां के प्रति अपनी श्रद्धा जताते हुए पुष्प अर्पित किए और मिठाइयों से भोग अर्पित किया. इस दिन मां के गुड़ या उससे बनी मिठाइयों का भोग अर्पित करने की परंपरा है, जिससे मां अत्यंत प्रसन्न होती हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : रवि ट्रांसपोर्ट के 52 ट्रेलर फर्जी बेचने का मामला फिर हुआ गर्म, क्या है भाजपा नेता पर भाई का आरोप पढ़ें, देखें- Video
चैत्र नवरात्रि के अवसर पर गालुडीह में धार्मिक उल्लास का माहौल
शनिवार को प्राचीन रंगकणी मंदिर में महा अष्टमी के अवसर पर मां बसंती की पूजा अर्चना की जाएगी. इसके पश्चात रविवार को कन्या पूजा और भंडार का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु सहभागी होंगे. इस अवसर पर खिचड़ी भोग का वितरण किया जाएगा, जो समुदायिक एकता और धार्मिक भावनाओं का प्रतीक है.