फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर में मानगो के रहने वाले रवि ट्रांसपोर्ट सर्विसेज के मालिक मंजीत सिंह ने अपने भाई रविन्दर सिंह समेत परिवार के अन्य सदस्य मनमीत कौर, मनजोत सिंह, हर्षवीर सिंह, तर्जित सिंह ऊर्फ चंचल भाटिया, अमरदीप कौर व अन्य पर ट्रांंसपोर्ट की सम्पत्ति धोखाधड़ी कर हड़पने का आरोप लगाया है. साकची स्थित एक होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में ट्रांसपोर्टर मंजीत सिंह ने कहा कि इस मामले को लेकर वे जमशेदपुर व सरायकेला खरसावां के जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन आश्वासन के अलवा किसी तरह न्याय नहीं मिल रह है.

इसे भी पढ़ें :  Jamshedpur : टाटा मोटर्स में धूमधाम से मनाया गया 76वां वार्षिक खेलकूद महोत्सव और पूजा-पाठ कार्यक्रम

उन्होंने अपने भाई समेत उक्त आरोपियों के खिलाफ 17 सितम्बर, 2024 को चांडिल थाना में, 12 दिसम्बर, 2025 को सीतारामडेरा थाना में, 18 दिसम्बर, 2023 को साइबर थाना में, 22 जनवरी, 2024 को बिष्टुपुर थाना में व 17 जनवरी, 2025 को अलग-अलग धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर रखी है. ट्रांसपोर्टर मंजीत सिंह ने आरोपियों पर 52 टे्रेलर फर्जी तरीके से बेचने व 29 ट्रेलर व 25 ट्रॉली को जबरन कब्जा कर रखने का आरोप लगाया है. उन्होंने आरोपियों पर करोड़ों की सम्पत्ति को हड़पने का आरोप लगाते हुए केस के अनुसंधानकर्ता पर भी संदेह जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि आरोपियों से उन्हें व उनके परिवार को जानमाल का खतरा बना हुआ है.

 

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version