- बच्चों को दी गई अंबेडकर की जीवनी की जानकारी, समाज में समानता का संदेश
फतेह लाइव, रिपोर्टर
डालसा (DLSA) द्वारा संचालित लीगल एड क्लिनिक, पोटका में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती बच्चों के साथ उत्साहपूर्वक मनाई गई. कार्यक्रम के दौरान बच्चों को डॉ. अंबेडकर के जीवन संघर्ष, उनके योगदान और उनके द्वारा सामाजिक बदलाव की दिशा में किए गए प्रयासों की जानकारी दी गई. वक्ताओं ने बताया कि कैसे बाबा साहब ने छुआछूत और ऊंच-नीच जैसी कुरीतियों को मिटाने के लिए आजीवन संघर्ष किया और समाज के कमजोर वर्ग को अधिकार दिलाने हेतु भारतीय संविधान की रचना की.
इसे भी पढ़ें : Bokaro : तेनुघाट में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई
डॉ. अंबेडकर को भारतीय संविधान का शिल्पकार माना जाता है, जिन्होंने यह सुनिश्चित किया कि देश के हर नागरिक को समानता, स्वतंत्रता और न्याय का अधिकार मिले. बच्चों को यह भी बताया गया कि शिक्षा को उन्होंने सबसे बड़ा हथियार माना और जात-पात जैसी संकीर्ण धारणाओं से ऊपर उठने की सीख दी. इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने यह संकल्प लिया कि वे समाज में फैली असमानता, अंधविश्वास और जातिगत भेदभाव को खत्म करने के लिए कार्य करेंगे और बाबा साहब के सपनों का भारत बनाने में योगदान देंगे.