फतेह लाइव, रिपोर्टर.
संपन्न विधानसभा चुनाव 2024 में सोशल मीडिया पर बिना साक्ष्य के बेबुनियाद आरोप लगाकर मेरे छवि को धूमिल करने का षड्यंत्र कुछ लोगों द्वारा किया गया. फर्जी अख़बार कटिंग फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप पर पोस्ट कर मुझे बदनाम करने का नाकाम प्रयास किया गया. ऐसे लोगों के विरुद्ध अब सीधी कार्रवाई होगी. उक्त बातें पोटका विधानसभा क्षेत्र से दोबारा विधायक बने संजीव सरदार ने सोमवार को तेंतला रिसोर्ट में प्रेसवार्ता आयोजित कर कही. उन्होंने कहा कि भ्रामक पोस्ट करने वालों के विरुद्ध पहले साक्ष्य उपलब्ध कराने हेतु कानूनी नोटिस दिया जाएगा. मेरे छवि पर दाग लगाने का पर्याप्त साक्ष्य प्रस्तुत नहीं करने पर न्यायालय में मानहानि का केस दर्ज कराया जाएगा. ऐसे लोगों को यह चेतावनी है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : विधायक मंगल कालिंदी को कांग्रेस नेता महेंद्र पांडे ने मंत्री बनाने की मांग की
उन्होंने कहा कि यह चुनाव मान सम्मान और स्वाभिमान की लड़ाई था. इस चुनाव में उनके सामने भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री सह पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा चुनावी मैदान में थी. मीरा मुंडा को मतदाताओं ने नकार दिया है. उन्होंने कहा कि पोटका की देवतुल्य जनता मेरे साथ है. षड्यंत्र रचनेवाले पर किसी तरह का विश्वास नहीं किया और वोट के माध्यम से षड़यंत्रकारियों को करारा जबाव देने का काम किया. पोटका की जनता ने जो आशा और विश्वास जताया है, उस आशा और विश्वास पर वह खरा उतरते हुये जनहित में काम करेंगे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : दो दिन संतूर वादन से अवगत होंगे स्कूली बच्चे
विधायक ने आशीर्वाद के लिए जनता के प्रति अभार प्रकट किया. श्री सरदार ने कहा कि उन्हें पोटका के जनता ने पुन: सेवा करने का मौका दिया है, जिसके लिये वह सभी को हृदय से अभार प्रकट करते है. यह जीत पोटका के जनता की जीत है. पत्रकार वार्ता मे मुख्य रूप से प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन, सचिव भुवनेश्वर सरदार, अब्दुल रहमना, उपमुखिया ओम प्रकाश गुप्ता, हितेश भकत, रमेश सोरेन, बीरेन पात्र, खैरा मुंडा, बापी भट्ट मिश्र, कुंदन दास आदि उपस्थित थे.